Posts

Showing posts from March, 2009

गीता की सीख लो तब बनो गांधी

चचेरे भाई वरुण गांधी के पीलीभीत में दिए भड़काऊ भाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए प्रियंका गांधी ने उन्हें सलाह दी है कि वह 'गीता को ठीक से पढ़ें।'रायबरेली में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आई प्रियंका गांधी ने कहा "मैं उन्हें सलाह दूंगी कि वह गीता को ठीक से पढ़ें और उसे समझने की कोशिश करें।"वरुण के भाषण पर अफसोस जाहिर करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनका बयान गांधी परिवार के सिद्धांतों के खिलाफ है। वरुण के इस बयान से उनरा पूरा परिवार दुखी है।गौरतलब है कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से लोकसभा प्रत्याशी वरुण गांधी ने पिछले दिनों एक चुनावी सभा में समुदाय विशेष को केंद्र में रखकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद से वह विवादों में हैं। चुनाव आयोग ने वरुण को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए बीजेपी से कहा है कि वह उनकी उम्मीदवारी वापस ले लें।आयोग की ओर से देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चुनाव आयोग की राय में वरुण गांधी वर्तमान लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने की योग्यता नहीं रखते।आयोग ने कहा- वरुण गांधी द्वारा दिए गए दो भाषणों में...

ये कैसा गांधी?

माफी नहीं मांगूंगा: वरुण गांधी सांप्रदायिक बयान के आरोपों से विवादों में आए बीजेपी के युवा नेता और इंदिरा गांधी के पोते वरुण गांधी ने माफी मांगने से इनकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को वरुण गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही होगी. बीजेपी वरुण गांधी से कह चुकी है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी होगी. लेकिन, बुधवार को वरुण गांधी ने कहा है कि "उन्हें हिंदू होने का गर्व है, इसके लिए उन्हें किसी से माफी मांगने की ज़रुरत नहीं है." वरुण गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पीलीभीत में एक रैली में अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया. वरुण गांधी आरोपों से इनकार कर रहे हैं. वरुण के मुताबिक़ उनकी रैली की बनाई गई सीडी से छेड़छाड़ की गई है. वरुण गांधी के ख़िलाफ़ निर्वाचन आयोग ने मुक़दमा दर्ज करवाया है, जिसकी जांच उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है. 29 साल के वरुण गांधी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, अभी वह अपनी ही पार्टी बीजेपी और दूसरी राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. वरुण गांधी कहते हैं, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं. ...