गीता की सीख लो तब बनो गांधी
चचेरे भाई वरुण गांधी के पीलीभीत में दिए भड़काऊ भाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए प्रियंका गांधी ने उन्हें सलाह दी है कि वह 'गीता को ठीक से पढ़ें।'रायबरेली में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आई प्रियंका गांधी ने कहा "मैं उन्हें सलाह दूंगी कि वह गीता को ठीक से पढ़ें और उसे समझने की कोशिश करें।"वरुण के भाषण पर अफसोस जाहिर करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनका बयान गांधी परिवार के सिद्धांतों के खिलाफ है। वरुण के इस बयान से उनरा पूरा परिवार दुखी है।गौरतलब है कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से लोकसभा प्रत्याशी वरुण गांधी ने पिछले दिनों एक चुनावी सभा में समुदाय विशेष को केंद्र में रखकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद से वह विवादों में हैं। चुनाव आयोग ने वरुण को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए बीजेपी से कहा है कि वह उनकी उम्मीदवारी वापस ले लें।आयोग की ओर से देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चुनाव आयोग की राय में वरुण गांधी वर्तमान लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने की योग्यता नहीं रखते।आयोग ने कहा- वरुण गांधी द्वारा दिए गए दो भाषणों में...