ये कैसा गांधी?

माफी नहीं मांगूंगा: वरुण गांधी
सांप्रदायिक बयान के आरोपों से विवादों में आए बीजेपी के युवा नेता और इंदिरा गांधी के पोते वरुण गांधी ने माफी मांगने से इनकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को वरुण गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही होगी.
बीजेपी वरुण गांधी से कह चुकी है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी होगी. लेकिन, बुधवार को वरुण गांधी ने कहा है कि "उन्हें हिंदू होने का गर्व है, इसके लिए उन्हें किसी से माफी मांगने की ज़रुरत नहीं है." वरुण गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पीलीभीत में एक रैली में अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया.
वरुण गांधी आरोपों से इनकार कर रहे हैं. वरुण के मुताबिक़ उनकी रैली की बनाई गई सीडी से छेड़छाड़ की गई है. वरुण गांधी के ख़िलाफ़ निर्वाचन आयोग ने मुक़दमा दर्ज करवाया है, जिसकी जांच उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है.
29 साल के वरुण गांधी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, अभी वह अपनी ही पार्टी बीजेपी और दूसरी राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. वरुण गांधी कहते हैं, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं. सीडी में मेरे शब्द और मेरी आवाज़ नहीं हैं. मैंने कोई सांप्रदायिक बयान नहीं दिया है."
इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी और वरुण गांधी को आड़े हाथों लिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, " बीजेपी को वरुण गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही होगी, अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है, तो माना जाएगा कि वरुण के बयानों के पीछे बीजेपी की कोई योजना है."
चुनाव से ठीक पहले वरुण गांधी ने बीजेपी और उसके घटक दलों के सामने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. एक ऐसी मुसीबत, जिसमें वरुण गांधी भी अकेले हैं और उनकी पार्टी भी.

Comments

Popular posts from this blog

परले राम कुकुर के पाला

सोनिया का इटली का वह घर

फूलन देवी : The Bandit Queen---पार्ट-3