Posts

Showing posts from August, 2012

यौन कारोबार में हाई प्रोफाइल हुए दलाल

यौन कारोबार में हाई प्रोफाइल हुए दलाल लोकनाथ तिवारी कोलकाता। यौन कारोबार के दलाल हाई प्रोफाइल हो गये हैं। बाकायदा कार्यालय खोलकर अपने क्लायंट की मुंहमांगी मुरादें पूरी करते हैं। ग्राहक की पुलिस से सुरक्षा व पूर्ण संतुष्टि का भी पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि क्लायंट स्थायी ग्राहक बना रहे। कॉलगल्र्स और दलालों का नेटवर्क दो स्तरों पर है। एक अत्यंत हाईप्रोफाइल है जिसमें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली और आधुनिक वेशभूषा वाली हाई फाई कॉलगर्ल हैं तो दूसरा नेटवर्क महाराष्ट्र, सिक्किम, पश्चिमी बंगाल, बिहार, नेपाल और भूटान से लाई गई बेबस लड़कियों का है। ग्राहक की मांग के अनुसार ही कॉलगर्ल उपलब्ध कराई जाती है। सेक्स के इस कारोबार में नये ग्राहक को प्रवेश बहुत मुश्किल से मिलता है। पकड़े जाने के डर से केवल पुराने व नियमित ग्राहकों को ही प्राथमिकता दी जाती है। ग्राहक को एक निश्चित स्थान पर कॉलगर्ल की डिलीवरी कार के माध्यम से कर दी जाती है। वहां से ग्राहक अपने वाहन से उसको मनचाहे स्थान पर ले जाता है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विश्वसनीयता इस धंधे का प्रमुख हिस्सा है। कॉलगर्ल सीधी ड...