Posts

Showing posts from September, 2012

कोलगेट का कोलकाता कनेक्शन

कोलगेट का कोलकाता कनेक्शन लोकनाथ तिवारी कोलकाता। कोयला खदानों से जुड़ी अच्छी या बुरी किसी तरह की घटनाओं का सम्बन्ध कोलकाता से होना स्वाभाविक है। विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का मुख्यालय कोलकाता में ही है। अत: कोयला मंत्री का कोलकाता आगमन स्वाभाविक है। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की बेटी की शादी न्यूअलीपुर में हुई है। पूर्व कोयला मंत्री संतोष बागड़ोदिया का भी कोलकाता से गहरा सम्बंध रहा है। उनका मकान भी न्यूअलीपुर में है तथा उनका जमाजमाया कारोबार भी कोलकाता में है। कोयला आवंटन विवाद में सीबीआई ने जिन पांच कंपनियों पर छापे मारे, उनमें से कई का संबंध नागपुर के मनोज जायसवाल के अभिजीत ग्रुप से है। श्रीप्रकाश जायसवाल व मनोज का परिवार कानपुर से हैं, और दोनों की ही रिश्तेदारी कोलकाता में हैं। मनोज की ससुराल कोलकाता में है तो मंत्री की बेटी की शादी कोलकाता में हुई है। सूत्रोें के अनुसार नागपुर के अभिजीत ग्रुप की कई कंपनियां बिजली, सड़कें, माइनिग, स्टील, सीमेंट और टोल कलेक्शन में काम करती हैं। मनोज तीन दशकों तक पिता की कंपनी में अपनी सेवाएं देते रहें लेकिन ...

जिन्दगी- मौत न बन जाए सम्हालो यारो

जिन्दगी- मौत न बन जाए सम्हालो यारो · ममता के जुझारूपन से लें सबक लोकनाथ तिवारी कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित साउथ सिटी कॉम्प्लेक्स के पैंतीस मंजिले टॉवर से कूदकर जान देने वाली माँ व दो बेटियों में से एक कSर पर्यावरण प्रेमी थी। पेड़ों की टहनियों को नुकसान पहुंँचने पर हाय तौबा मचाने वाली युवती ने अपनी जीवन लीला समा’ कर ली। आर्थिक तौर पर मजबूत इन मा-बेटियों की आत्महत्या ने एक बार फिर चुलबुली हीरोइन दिव्या भारती, पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री नफीसा जोसेफ, आइटम गर्ल सिल्क स्मिता, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी फिजा उर्फ अनुराधा बाली और गीतिका शर्मा सरीखी महिलाओं की याद दिला दी। इनकी मौत ने यह साबित कर दिया है कि रंग-बिरंगी और बेवाक जिदगी जीने के बावजूद मानसिक संतुष्टि नहीं होने से अपना ही जीवन बोझ लगने लगता है। पैसा, शोहरत और आलीशान जीवन जीने वालों की शान ऐसी होती है कि ये बदहाली व गम को अपनी राह बदलने पर मजबूर कर दें। पर अचानक काल के गाल में खुद को धकेलने वाली इन शोहरतमंद महिलाओं की परिणति देखकर अनायास ही यह सवाल उठ खड़ा होता है कि इनके ...