कोलगेट का कोलकाता कनेक्शन
कोलगेट का कोलकाता कनेक्शन लोकनाथ तिवारी कोलकाता। कोयला खदानों से जुड़ी अच्छी या बुरी किसी तरह की घटनाओं का सम्बन्ध कोलकाता से होना स्वाभाविक है। विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का मुख्यालय कोलकाता में ही है। अत: कोयला मंत्री का कोलकाता आगमन स्वाभाविक है। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की बेटी की शादी न्यूअलीपुर में हुई है। पूर्व कोयला मंत्री संतोष बागड़ोदिया का भी कोलकाता से गहरा सम्बंध रहा है। उनका मकान भी न्यूअलीपुर में है तथा उनका जमाजमाया कारोबार भी कोलकाता में है। कोयला आवंटन विवाद में सीबीआई ने जिन पांच कंपनियों पर छापे मारे, उनमें से कई का संबंध नागपुर के मनोज जायसवाल के अभिजीत ग्रुप से है। श्रीप्रकाश जायसवाल व मनोज का परिवार कानपुर से हैं, और दोनों की ही रिश्तेदारी कोलकाता में हैं। मनोज की ससुराल कोलकाता में है तो मंत्री की बेटी की शादी कोलकाता में हुई है। सूत्रोें के अनुसार नागपुर के अभिजीत ग्रुप की कई कंपनियां बिजली, सड़कें, माइनिग, स्टील, सीमेंट और टोल कलेक्शन में काम करती हैं। मनोज तीन दशकों तक पिता की कंपनी में अपनी सेवाएं देते रहें लेकिन ...