Posts

Showing posts from October, 2013

रावण जिंदा हैं !

आज भी हमारे समाज में कई रावण जिंदा हैं। इन रावणों की करतूत ऐसी हैं कि त्रेता के रावण की भी नींद उड़ जाए। दशहरा और नवरात्रि के अवसर पर एनबीटी ने कई मुद्दों को आपके सामने रखने की पहल की है। पवित्रा (बदला हुआ नाम) ने अपने पिता द्वारा किए जा रहे दुराचार की शिकायत सीएम जनता दरबार में करके हिम्मत की अनोखी मिसाल पेश की। उनकी कहानी खुद उन्हीं की जुबानी बहुत भयावह था। घिनौना था वो समय। उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है।   मगर जो हुआ मुझे उसके खिलाफ खड़ा होना ही था। जब अपनों से भरोसा उठता है तो कुछ कदम उठाने ही पड़ते हैं। वही किया मैंने...  मैं अपनी नानी के यहां रहती थी और वहीं पढ़ती  थी। 2004 में अपना घर हुआ, तो गृह प्रवेश के समय मुझे बुलाया गया। मैं आई। कुछ दिनों  बाद मैं जाना चाहती थी। दरअसल मैं तो यहां कभी रहना ही नहीं चाहती थी। मुझे अपना  ननिहाल ही पसंद था। वहीं अब तक रहती आई थी तो वही जगह मुझे भाती थी। वहां लोग  मुझे प्यार भी बहुत करते थे, मगर मुझे जाने नहीं दिया गया। मेरे पिता ने कहा, अब अपना  घर हो गया है तो यही...