सोनिया का इटली का वह घर

'फोर्ब्स' पत्रिका ने दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को छठे स्थान पर रखा है. सोनिया इस सूची में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से एक पायदान ऊपर हैं.  इटली का एक छोटा सा शहर तुरीन और उसका गाँव ओवासान्यो. नौ दिसंबर, 1946 को मध्यमवर्गीय माइनो परिवार में सोनिया का जन्म हुआ.
यही है सोनिया का वह घर जहाँ उनका बचपन बीता और वह पली बढ़ीं.
इटली में सोनिया का घर

Comments

Popular posts from this blog

परले राम कुकुर के पाला

फूलन देवी : The Bandit Queen---पार्ट-3