Posts

Showing posts from April, 2016

महिमा घटी पनही की...

लोकनाथ तिवारी पनही (ज्ाूते) की महिमा अपरंपार है। झट से किसी की इज्जत उतारनी हो तो इसका उपयोग कारआमद साबित होता आया है। अभी भी इसका जलवा बरकरार है। हां कभी कभी ज्ाूते मारनेवाले से ज्ाूते खानेवाले अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं। हाल के दिनों में ज्ाूते खानेवालों को जनता ने सिर आंखों पर बिठाना श्ाुरू कर दिया है। देखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जब जब कोई जूता, थप्पड़ या स्याही का प्रहार होता है, तो कई ओर से करतल ध्वनि गूंज उठती है, मानो केजरीवाल ही देश की राजनीति के सबसे बड़े विलेन हों। दरअसल यह संकेत है कि देश की राजनीति किस तरह कलुषित हो चुकी है। ताम झाम से यथासंभव दूर रह, अपने वायदों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करता हुया एक व्यक्ति, किस तरह चौतरफा असह्य हो जाता है, इसका भी सबूत केजरीवाल हैं। उन्होंने राजनीति के गतानुगतिक प्रवाह के विरुद्ध तैरने का बीड़ा उठाया है, तो ये सारी आपदाएं झेलनी ही हैं। लेकिन ध्यान रहे कि केजरीवाल पर उछलने वाला हर जूता लोक उन्मुख राजनीति की पवित्र शुरुआत पर उछल रहा है। केजरीवाल की परम्परा नष्ट हुई, तो राजनीति में जूता, स्याही, पत्थर औ...

माल-ए-मुफ्त दिल-ए- बेरहम

मुफ्त की चीजें सचमुच ही लजीज होती है। ऐसा खास लोग ओपेनली नहीं मानते लेकिन मन ही मन वे भी स्वीकार करते हैं। लोगों की इस मानसिकता को भ्ाुनाने की कला हमारे नेता बख्ाूबी जानते हैं। यहीं कारण है कि ठीक च्ाुनाव से पहले लोकप्रिय जमात के नेता जी लोग तथाकथित उपयोगी वस्तुएं मुफ्त देने की घोषणा करते हैं। कहा जाता है कि लोकतंत्र में मतदाता का मत बहुत कीमती होता है पर लोगबाग उसे लैपटॉप, साइकिल, के मुकाबले सस्ता समझते हैं। यहां तक मतदान केंद्र तक जाने के कष्ट को कुछ लोग मुफ्त की क्रिया समझते है। वैसे हमारे देश के अधिकतर लोग समझदार हैं पर कुछ लोगों पर यह नियम लागू नहीं होता कि वह इस लोकतंत्र में मतदाता और उसके मत की कीमत का धन के पैमाने से आकलन न करें। पानी मुफ्त मिलता है ले लो। लैपटॉप मिलता है तो भी बुरा नहीं है पर मुश्किल यह है कि यही मतदाता एक नागरिक के रूप में सारी सुविधायें मुफ्त चाहता है और अपनी जिम्मेदारी का उसे अहसास नहीं है।  जब प्रचार माध्यमों में आम इंसान की भलाई की कोई बात करता है तब हमारा ध्यान कुछ ऐसी बातों पर जाता है जहां खास लोग कोई समस्या पैदा नहीं करते वरन् आम इंसान के संकट का ...

सोशल मीडिया: सितारे की शामत

आजकल सोशल मीडिया पर कब किस सितारे की शामत आ जाये, कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया की पहुंच इतनी अधिक हो गयी है कि अच्छे-अच्छे तीस मार खां इसकी चपेट में आकर धरती पकड़ने को बाध्य हो जाते हैं। राहुल गांधी को पप्पू और पूरी दुनिया में अपना डंका पीटनेवाले नरेंद्र मोदी को फेंकू की संज्ञा देनेवाली सोशल मीडिया की मार जिस पर पड़ती है वह त्राहि त्राहि कर उठता है। हाल में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उस समय इसकी चपेट में आ गये, जब आईसीसी की रस्म के मुताबिक दोनों मुल्कों के राष्ट्रगान की रस्म निभाई गई। भारत का राष्ट्रगान ’जन मन गण अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता’ गाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर जब बदले में चार करोड़ रुपए लेने का मैसेज वायरल हुआ तो उनके अंधभक्त भी अपशब्दों की बौछार करने से नहीं च्ाूके। जिन्होंने शालीनता निभायी, उनका दिल भी भीतर तक दु:खी हो गया। अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत को पसंद करने वाले, उनकी जादूई आवाज पर मंत्रमुग्ध होने वाले दुनियाभर में अरबों लोग हैं। जब यह ऐलान हुआ था कि कोलकाता के ईडन गार्डन में खुद अमिताभ देश का राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे तो पूरा हिंदुस्तान रोमांचित ...

बंदूक और चुनावी दंगल

बंदूक और चुनावी दंगल लोकनाथ तिवारी भारत में च्ाुनावी चर्चा हो और हिंसा की बात न की जाये तो चर्चा अध्ाूरी मानी जायेगी। हर बार की तरह इस बार भी च्ाुनाव की तैयारियों में बम व बंदूक का बोलबाला रहने की आशंका है। हालांकि च्ाुनाव आयोग की च्ाुस्ती से च्ाुनावी हिंसा की वारदातों में उल्लेखनीय कमी आयी है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में चुनावी हिंसा की तस्वीर बदली है। साल 1978 में बिहार में गांव-स्तर के चुनावों में 500 लोगों की जानें गई थीं। 23 साल बाद ऐसे ही चुनाव में 100 लोगों को जान गंवानी पड़ी। नई दिल्ली के सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के एक अध्ययन के अनुसार, ’मतदान के दिन वोटरों को मताधिकार से वंचित कराने के लिए होने वाली चुनावी हिंसा कम हो रही है। बूथ कब्जा करने और मतदान केंद्र के आसपास गोलीबारी की घटनाएं कम हो रही हैं, मगर अदृश्य या रिपोर्ट दर्ज न कराए जानेवाली हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं में चुनाव के बाद की हिंसा उल्लेखनीय है’। इन पर अंकुश के लिए चुनाव आयोग ने देश भर के पुलिस थानों को हथियारों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इसमें गैरकानूनी हथियार...