लो जी ‘भरत’ के भी अच्छे दिन आ गये
लोकनाथ तिवारी प्रभात खबर, रांची सैकड़ों कीमती सैंडल पहननेवाली तमिलनाडु की अम्मा को जमानत नहीं मिल रही. आप सोच रहे होंगे कि ये सैंडल घर में अनाथ पड़े होंगे. ऐसा नहीं है. अब ये किसी के पैर की शोभा नहीं बढ़ाते बल्कि तख्त पर विराजमान हैं. जिस तरह राम जी के वनवास गमन के बाद भरत ने उनके खड़ाऊं को सिंहासन पर रख अयोध्या पर राज किया उसी तरह से अम्मा के सैंडल को तख्त पर रख कर एक बंदा भरत सरीखा फर्ज अदा करने में व्यस्त है. अम्मा के जेल जाने से तो उनके फैन्स बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. सबसे अधिक बिलखने पर पन्नीरसेल्वम को ताज मिला. अम्मा के जेल में रहने से ये विलाप जायज भी है. इस कुनबे के मंत्री भी फफक कर रो पड़े. मीडिया के सामने इनको रोते देख गोलू, चिंटी व किशन तो पूछ बैठे कि पापा इनको किसने मारा है. किसी तरह घुड़क कर उनको शांत कराया. अम्मा की जमानत की अरजी जब-जब खारिज होती है, पन्नीरसेल्वम रो पड़ते हैं. पता नहीं क्यों, उनको रोते देख मुङो अपने भ्राताश्री की धर्म पत्नी की याद आ गयी. भौजाई बात-बेबात बिलख पड़ती हैं, और पूरा घर उनके सामने हथियार डाल देता है. अब यह मत पूछिए कि अपनी पत्नी की याद क्...