Posts

कौन तय करेगा अश्‍लीलता की परिभाषा

Lokenath Tiwary, लोकनाथ तिवारी अश्‍लीलता का मुद्दा सदैव ही बीच-बीच में उठता रहा है। इसकी कोई स्वीद्भत परिभाषा नहीं है। सिनेमा में अश्‍लीलता को लेकर एक प्रसिद्ध न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बनी थी जिसने अश्‍लीलता के प्रश्‍न पर विस्तृत रूप से विचार किया था। साहित्यकारों को आज फिर संभवत: जस्टिस कपूर की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए और इस विषय पर विचार-विमर्श, तर्क-वितर्क करना चाहिए। अश्‍लीलता का कोई एक मापदण्ड या मानदण्ड कभी नहीं रहा, न रह सकता है। संदर्भ, वर्णन व परिवेश की आवश्यकता और कई अन्य तत्व इस बात को तय करते हैं कि कोई लेखक अश्‍लील है या नहीं। नारी का मांसल वर्णन अनंतकाल से साहित्य में होता आया है लेकिन न कालिदास अश्‍लील थे, न भतृहरि, न इस्मत चुगताई, न सहादत हसन मन्टो, न भगवती चरण वर्मा जबकि ये सभी लोग आधुनिक जीवन से अधिक ‘प्यूटिटन’ जमाने में लिखते आये थे। बहुत से लोग हैं जो खजुराहो या जैन मन्दिरों के मैथुन दृश्यों को नहीं देख सकते क्योंकि उन्हें वे अश्‍लील लगते हैं। उनके अन्तर्निहित सौन्दर्य का उन्हें बोध तक नहीं होता। लेखक की लेखनी या सृजन में यदि सौन्दर्य है तो वह अश्‍लील हो ही नह...

दूसरे देशों को कूड़ाघर बनाने की चीनी नीति

घटिरा माल से दूसरे देशों को कूड़ाघर बनाने की चीनी नीति चीन विकास के नाम पर दुनिरा को तबाह करने वाली नीति पर चल रहा है। वह अपने विकास की ऐसी रोेजना पर काम कर रहा है जिसकेे कारण पूरी दुनिरा कूड़े के ढेर में तब्दील हो जाएगी लेकिन वह समृद्धि की राह पर तेजी से बढ़ेेगा। चीन सरकार ने हाल ही में अपने इस्पात और रासारनिक पदार्थों के आरात व निर्रात को बढ़ावा देने के लिए करों में कटौती की है। इससे स्टील केे सामान का उसका निर्रात बढ़ेगा। उल्लेखनीर है कि नकली माल बनाने में चीन अव्वल नंबर पर है। दुनिरा में नकली माल के कारोबार के आंकड़े सामने आए हैं। इनके मुताबिक भारत पूरे विश्‍व में नकली माल कारोबार करने में पांचवें नंबर पर है जबकि चीन का स्थान पहला है। पूरी दुनिरा में पाइरेटिड और नकली माल का कारोबार हर साल करीब पांच लाख का है। इसमें चीन की सबसे अधिक 63 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चीन के बाद तुर्की, सिंगापुर, थाईलैंड और भारत का नंबर आता है। ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकॉनामिक कॉपरेशन एंड डिवेलपमेंट की ओर से कराई गई स्टडी में रह बात सामने आई है। रूरोपिरन रूनिरन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की मदद से तैरार की गई इस रिपोर्ट...

दो साल मोदी सरकार उपलब्धियों के साथ च्ाुनौतियां भी

दो साल मोदी सरकार उपलब्धियों के साथ च्ाुनौतियां भी  एनडीए नीत नरेंद्र मोदी सरकार को दो साल पूरे होने वाले हैं। इन दो सालों के दौरान सरकार ने जनता से जुड़े तमाम बड़े फैसले लिए। कुछ फैसलों की सराहना हुई तो कुछ में विपक्ष समेत जनता का भी विरोध झेलना पड़ा। हालांकि खुद को देश का मजदूर नंबर वन कहने वाले मोदी ने आम आदमी की तमाम छोटी-छोटी तकलीफों का बड़ा निदान निकालने की भरसक कोशिशें की हैं, फिर वो चाहे गरीबों को एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने की बात हो या फिर काशी में मछुआरों को ई-बोट बांटना। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि नरेंद्र मोदी ने इन दो सालों में जनता का कितना विश्‍वास जीता। तो जानिए केंद्र सरकार की बीते दो साल में क्या-2 बड़े फैसले और उपलब्धियां रही हैं। जन धन योजना के जरिए करीब 15 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुल गए, करीब 10 करोड़ रूपे कार्ड जारी हो गए और लोगों को लाइफ कवर और पेंशन की सुविधा मयस्सर हुई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन लोगों को इतना भाया कि इसमें साथ देने के लिए दिग्गज कारपोरेट हस्तियां भी कूद पड़ीं। अनिल अंबानी उसमे एक बड़ा नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...

दलबदल के डर से स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर

दलबदल के डर से स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर उत्तराखंड के बाद अब पश्‍चिम बंगाल में कांग्रेस को बगावत का डर सता रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने हाल के इलेक्शन में जीते सभी 44 विधायकों से स्टांप पेपर पर साइन कराए हैं। इसे एक तरह से सोनिया और राहुल गांधी के प्रति वफादारी बनाए रखने का बॉन्ड माना जा रहा है। जबकि जनतांत्रिक राजनीति में दलबदल अपने आप में कोई बुराई नहीं है। एक  समाज में हर व्यक्ति की अपनी सोच होती है और वह उसे कभी भी बदलने का अधिकार रखता है। अगर विचारों में परिवर्तन को प्रारंभ से ही बुराई मान लिया जाए तो यह उस व्यक्ति के अधिकार का हनन या उसमें हस्तक्षेप करना होगा। स्वतंत्र भारत की राजनीति में दलबदल के दर्जनों उदाहरण हमारे सामने हैं, जो इस अधिकार की पुष्टि करते हैं। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी याने राजाजी भारत के शीर्ष राजनेता थे। वे लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे। कांग्रेस ने ही उन्हें देश का प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल बनाया तथा बाद में मद्रास प्रांत का मुख्यमंत्री भी। ऐसे उद्भट विद्वान व विचारशील नेता ने भी एक दिन अपनी मातृसंस्था छोड़कर स्वतंत्र पार्टी की स्थाप...

ममता व मोदी के संबंध सुधरेंगे !

ममता व मोदी के संबंध सुधरेंगे ! विधानसभा च्ाुनाव बीत गया है। आज नयी सरकार के मुखिया के तौर पर ममता बनर्जी शपथ लेने वाली हैं। च्ाुनाव में एक दूसरे के खिलाफ तल्ख टिप्पणी का दौर समाप्त हो गया है। अब नये दौर की श्ाुरुआत होनवाली है। राजनीति में दुश्मन का दुश्मन का दोस्त बनता आया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने का संकेत मिल रहा है। नरेंन्द्र मोदी की अग्ाुवाई वाली सरकार के दो वर्ष पूरे हो गये हैं। ममता बनर्जी भी अपनी दूसरी पारी श्ाुरू करने जा रही हैं। कांग्रेस व वाममोर्चा के गठबंधन को च्ाुनाव बाद भी कायम रखने की कवायद से ममता व मोदी के बीच की दूरियां घटेंगी। मां, माटी और मानुष के नारे के साथ सफर शुरू करने वाली ममता ने इसे दूसरी पारी के रूप में भी आगे बढ़ाया है। निकट भविष्य में पश्‍चिम बंगाल में भाजपा को सत्ता का स्वाद मिलने से रहा। ऐसे में भाजपा व केंद्र सरकार के लिए बंगाल में ममता बनर्जी को सपोर्ट करना ही बेहतर साबित होगा। बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी और उनके नए कैबिनेट सहयोगी 27 मई को जब शपथ लेंगे, तब उस समारोह में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे। व...

संकटग्रस्त कांग्रेस की समस्या अंदरूनी

पूर्वोत्तर में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूर्वोत्तर के सात राज्यों में से अब सिर्फ दो राज्यों मेघालय और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार है। हाल के विधानसभा चुनाव में वह असम में हारी है और इससे कुछ ही दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में उसके बागी विधायकों ने सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनाई है। कांग्रेस के बागी विधायकों की सरकार को भाजपा का समर्थन है। इसके बाद मणिपुर में भी बागियों ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते कांग्रेस नेतृत्व ने इसे संभाला और ओकरम इबोबी सिंह की सरकार बची। लेकिन अब मेघालय में सरकार के सामने संकट खड़ा होता दिख रहा है। मेघालय में तूरा लोकसभा सीट के नतीजों के बाद प्रदेश में अस्थिरता बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। यह सीट एनपीपी के नेता और पूर्व स्पीकर पीए संगमा के निधन से खाली हुई है। परंपरागत रूप से यह सीट उनके परिवार की रही है। उनके निधन के बाद उनके बेटे कोनरेड संगमा इस सीट से उम्मीदवार बने। उनको हराने के लिए मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अपनी पत्नी दिकांची शिरा को उम्मीदवार बनाया। लेकिन वे दो लाख के करीब वोटों से हारीं। इसके बाद मुकुल संगमा के वि...

खुश हो जाओ आज तुम्हारा ही दिन है बंधु !

व्यंग्यकार लोकनाथ तिवारी (Lokenath Tiwary) सुबह-सुबह व्हाट्सप पर पत्रकारिता दिवस की बधाई देते बिरादरों के कमेंट्स देख स्मरण हो आया कि आज उन बंध्ाुओं का दिन है, जिनको शुभ से अधिक अशुभ की तलाश रहती है। गोली चली हो, हत्या हुई हो, छापा पड़ा हो या किसी आदमी ने कुत्ते को काटने सरीखा कृत्य किया हो,  दुर्घटना, आपदा व स्कैंडलवाली जगहों पर कवियों की कल्पना से भी पहले पहुंचनेवाले इन प्राणियों के बारे में लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस विशेष बिरादरी को मेहनताने की जगह ताने से ही काम चलाना पड़ता है। इनके कार्यों की सराहना बाहर भले ही होती हो, इनके पालनहार व मालिक मुख्तार रोज इनकी गलतियां निकालने में ही ज्ाुटे रहते हैं। फिर भी इन जीवों को अपने पर ग्ाुमान ख्ाूब रहता है। इनमें से कुछ तो अपनी तिकड़मों से चांदी काटते रहते हैं, लेकिन जिनके पास चांदी काटने लायक दांत नहीं हैं वे आदर्शवाद बघारने में संत शिरोमणियों की श्रवणेन्द्रियों को कतरने से भी बाज नहीं आते। एक शोधकर्ता के अनुसार पत्रकारों की कई नस्लें पायी जाती हैं। सर्वोत्तम प्रजाति उन महापुरुषों की है जिनके पा...